‘विक्टरी’ में पाक क्रिकेट खिलाड़ी

‘विक्टरी’ क्रिकेट पर आधारित फिल्म है और इसमें कई क्रिकेट खिलाड़ी दिखाई देंगे। हाल ही में पाकिस्तान के चार क्रिकेट खिलाडि़यों ने इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया। इनके नाम हैं सोहेल तनवीर, राव इफ्तिखार, शोएब मलिक और कामरान अकमल। ये सब खुद की भूमिका निभाएँगे।

इस फिल्म के नायक हैं हरमन बावेजा, जो खुद क्रिकेट खेल के दीवाने हैं। हरमन को जब क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ शूटिंग करने का अवसर मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

हरमन का कहना है कि इस फिल्म की वजह से उन्हें क्रिकेट खिलाडि़यों को नजदीक से जानने का अवसर मिला। इस फिल्म में कुछ आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स भी नजर आएँगे, जिनकी शूटिंग कुछ माह पूर्व हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें