विद्या बालन की आने वाली फिल्म बॉबी जासूस का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है। विद्या इस फिल्म का ट्रेलर 10 प्राइवेट जासूस के साथ लॉन्च करने वाली हैं। बॉबी जासूस शीर्षक से ही ज्ञात हो जाता है कि फिल्म जासूसी के बारे में है। इस फिल्म में जासूस का मुख्य किरदार विद्या निभा रही हैं।
काफी अर्से बाद जासूसी के विषय पर कोई बड़ी फिल्म आ रही है। फिल्म में विद्या एक प्रोफेशनल जासूस बनने की कोशिश में लगी रहती है। इसलिए फिल्म के विषय को ध्यान में रखते हुए 10 जासूसों को ट्रेलर लॉन्च के लिए बुलाया गया है। फिल्म में अपने किरदार को अच्छे से समझने के लिए विद्या ने कई जासूसों के अनुभवों पर गौर किया और उनके साथ वक़्त भी बिताया।