राजवीर की बीएमडब्ल्यू बाइक का पंचकूला के पिंजौर में सड़क पर लड़ रहे सांडों की वजह से हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में उनके सिर और रिढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट आई थी। राजवीर की न्यूरोलॉजिकल स्थिति काफी गंभीर थी, जिसमें मस्तिष्क लगभग काम नहीं कर रहा था।
35 वर्षीय राजवीर जवंदा शादीशुदा थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। पंजाब में जन्मे राजवीर जवंदा को तू दिस पैंदा, खुश रेहा कर, सरदारी, सरनेम, आफरीन, लैंडलॉर्ड, डाउन टू अर्थ और कंगनी जैसे गानों के लिए फेमस थे। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था।