इस वर्ष जो बड़ी फिल्म रिलीज हो रही हैं, जिनसे फिल्म उद्योग को बहुत उम्मीद है, उसमें दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म '2.0' का भी नाम है। शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत और लोकप्रिय सितारे अक्षय कुमार हैं। रजनीकांत हीरो हैं और अक्षय कुमार विलेन।
2.0 के बारे में नई बात यह पता चली है कि इसमें रजनीकांत के पांच किरदार हैं। वे वैज्ञानिक, खलनायक, रोबोट और दो बौनों के किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। अक्षय कुमार का भी फिल्म में अनोखा रोल है। वे विलेन बने हैं और उनके 12 लुक्स हैं।