66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का घोषणा हो गई है। ये खास कार्यक्रम शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के पीआईबी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया है। 23 गैर फीचर फिल्मों और 31 फीचर फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है।
श्रीराम राघवन निर्देशित 'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। 'खरबस' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड 'पद्मावत' के घूमर गाने को दिया गया।
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- KGF (कन्नड़) और AWE (तेलुगू)
बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती
बेस्ट पंजाबी फिल्म- अर्जिता
बेस्ट असमी फिल्म- बुलबुल कैन सिंग
बेस्ट मलयालम फिल्म- सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया
बेस्ट कोंकणी फिल्म- अमोरी
बेस्ट एक्शन- केजीएफ (कन्नड़)
बेस्ट लिरिक्स- नाथीचरामी (कन्नड़)
बेस्ट गुजराती फिल्म- रेवा
बेस्ट तमिल फिल्म- बराम
बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्विमिंग थ्रूद डार्कनेस
बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म- ताला ते कुंजी
बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म- द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड- ब्लेस जॉनी और अनंत विजय
राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने पुरस्कारों की घोषणा की। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद थे। वैसे हर साल नेशनल अवॉर्ड विनर्स का ऐलान अप्रैल में किया जाता है, लेकिन, लोकसभा चुनावों के चलते अब इनकी घोषणा की गई।