69th National Film Award: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा 24 अगस्त को हो गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपनी खुशी व्यक्त की है।
आलिया भट्ट ने अपने पुरस्कार को संजय लीला भंसाली, फिल्म की टीम, अपने परिवार, अपनी टीम और दर्शकों को समर्पित किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, यह राष्ट्रीय पुरस्कार आपका है.. क्योंकि आप सबके बिना यह कुछ भी संभव नहीं होता। मैं बहुत आभारी हूं। मैं ऐसे क्षणों को हल्के में नहीं लेती हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करती रहूंगी।”
आलिया ने अपने साथ सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार साझा करने वाली कृति सेनन की भी सराहना की और कहा कि 'मिमी' की अभिनेत्री इसकी हकदार हैं। आलिया ने कहा, कृति.. मुझे याद है कि जिस दिन मैंने मिमी देखी थी, उस दिन मैंने आपको संदेश भेजा था... यह काफी प्रभावशाली प्रदर्शन था, मैं रोई। आप इसकी बहुत हकदार हैं।
वहीं कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जूरी द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए एक काफी अहम है। यह फिल्म अब मेरी फिल्मों की सूची में एक विशेष स्थान रखेगी।
कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, बहुत उत्साहित और कृतज्ञ अभी भी इसमें डूबी हुई हूं। मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड। जूरी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे प्रदर्शन को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के योग्य माना। यही तो मेरी दुनिया है।
संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पांच कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। इस पर खुशी जाहिर करते हुए भंसाली ने कहा, 'मैं उन सभी लोगों के लिए खुश हूं जिन्होंने पुरस्कार जीते हैं...अच्छे सिनेमा को पहचान मिलती है और सरकार तथा राष्ट्रीय स्तर पर और सम्मानित जूरी से सराहना मिलने पर हमेशा आपको खुशी मिलती है।'
वहीं फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले पंकज त्रिपाठी ने यह अवॉर्ड अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, दुर्भाग्य से यह मेरे लिए शोक का समय है। अगर बाबूजी पास होते तो वह मेरे लिए बहुत खुश होते। जब मुझे पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार (न्यूटन के लिए विशेष पुरस्कार) मिला, तो उन्हें गर्व और प्रसन्नता हुई। मैं यह राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें और उनके जज्बे को समर्पित करता हूं। कृति ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है, इसलिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट0 को 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, माधवन ने पुरस्कार को अपने माता-पिता और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को समर्पित किया, जिनके जीवन की कहानी से प्रेरणा लेकर यह फिल्म बनायी गई।
फिल्म आरआरआर ने जीते 6 पुरस्कार
इस फिल्म के संगीत निर्देशक एम एम कीरावनी ने पुष्पा : द राइज (पार्ट 1) के संगीत निर्देशक देवी प्रसाद के साथ सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार साझा किया। एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म, काला भैरव को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स, सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार भी जीता।
विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन वाली 'द कश्मीर फाइल्स' ने राष्ट्रीय एकीकरण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार जीता। अग्निहोत्री ने कहा कि वह इस पुरस्कार को आतंकवाद के पीड़ितों खासतौर से कश्मीरी हिंदुओं को समर्पित करते हैं।
उनकी अभिनेत्री-पत्नी पल्लवी जोशी ने फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। उन्होंने कहा, मैं इस पुरस्कार को जीतकर बहुत खुश हूं, बेशक हर कलाकार खुश होगा लेकिन मुझे ज्यादा खुशी इस बात की है कि हमारी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय एकीकरण की श्रेणी में 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मैं यह पुरस्कार पूरे कश्मीरी पंडित समुदाय और दुनिया के उन सभी उत्पीड़ित समुदायों को समर्पित करती हूं, जिन्होंने आतंकवाद की वजह पीड़ा झेली है।