70th National Film Awards : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 की घोषणा हो गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया। साल 2022 में विभिन्न भाषाओं में निर्मित सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्मों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस तक कई कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं। कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
इस वर्ष की जूरी में फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष, राहुल रवैल, नीला माधब पांडा, गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष और गंगाधर मुदलैर, सिनेमा जूरी पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध्यक्ष थे। मलयालम भाषा के नाटक आत्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान नित्या मेनन और मानसी पारेख ने साझा किया।