IPLको लोकप्रिय बनाने वाले ललित मोदी पर बनेगी फिल्म

सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (12:05 IST)
आईपीएल को लोकप्रिय बनाने में ललित मोदी का अहम योगदान रहा है और अब उन पर फिल्म बनने जा रही है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार ने 'Maverick Commissioner: The IPL - Lalit Modi Saga' नामक किताब लिखी है। इसी किताब को आधार बना कर फिल्म बनाई जाएगी। 83 और थलाइवी जैसी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले विष्णु वर्धन इंदूरी इस फिल्म को भी प्रोड्यसू करेंगे। 
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से आईपीएल की शुरुआत हुई। क्या तैयारियां की गईं। साथ ही ललित मोदी के जीवन की प्रमुख बातों का भी समावेश किया जाएगा। 
 
गौरतलब है कि कुछ सालों बाद ललित मोदी विवादों में घिर गए और परिस्थितियां प्रतिकूल होने पर वे विदेश चले गए और तब से भारत नहीं लौटे। 

ललित मोदी की भूमिका कौन निभाएगा और अन्य कलाकार कौन होंगे ये आने वाले दिनों में बताया जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी