आईपीएल को लोकप्रिय बनाने में ललित मोदी का अहम योगदान रहा है और अब उन पर फिल्म बनने जा रही है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार ने 'Maverick Commissioner: The IPL - Lalit Modi Saga' नामक किताब लिखी है। इसी किताब को आधार बना कर फिल्म बनाई जाएगी। 83 और थलाइवी जैसी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले विष्णु वर्धन इंदूरी इस फिल्म को भी प्रोड्यसू करेंगे।