फ्लोरा सैनी ने बताया कि वह पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें वजन से जुड़ी परेशानियां होती हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादा वेट होने की वजह से उन्हें लोगों की बातें सुननी पड़ी हैं।
फ्लोरा सैनी ने लिखा, मैं स्कूल के दिनों में बहुत ज्यादा मोटी थीं। बढ़े हुए वजन की वजह से मेरे अंदर कॉन्फिडेंस की कमी थी। मैं कड़ी मेहनत कर एक्ट्रेस तो बन गई, लेकिन करियर की शुरुआत में मुझे कई परेशानियों के कारण ट्रोल होना पड़ा। जब मैंने करियर शुरू किया था तब लोग मुझे काफी कुछ बोलते थे और वजन कम करने की सलाह देते थे।
फ्लोरा ने लिखा, साउथ में मेरे करियर की पीक के समय भी मुझे 10-12 साल तक कोई एंडोर्समेंट नहीं मिला, क्योंकि लोगों को लगता था कि वह किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए फिट नहीं हैं। मुझे बोला जाता था कि आपको कुछ वजन कम करना चाहिए। मुझे मेरे वजन की वजह से बहुत बुली किया जाता था। एक लेडी कोरियोग्राफर ने सेट पर सभी के सामने माइक पर मुझे बॉडी शेम किया था।