आमिर खान ही आमिर खान के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। दंगल सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इसके पहले यह कीर्तिमान आमिर खान की फिल्म 'पीके' के नाम था जिसने 340.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 17 वें दिन दंगल इससे आगे निकल गई है। अब फिल्म 350 करोड़ की ओर है और यह आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी।
गौरतलब है कि पहली सौ करोड़ फिल्म गजनी, पहली दो सौ करोड़ फिल्म थ्री इडियट्स, पहली तीन सौ करोड़ फिल्म पीके और पहली 350 करोड़ को पार करने वाली फिल्म 'दंगल' है। ये सारी फिल्में आमिर खान के नाम हैं।