आमिर खान ने कहा, जब हम इसके लिए कास्टिंग कर रहे थे, तो किसी अन्य महिला अभिनेता ने इस भाग के लिए हां नहीं कहा। जाफिरा के रोल का ऑफर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को दिया था। हालांकि तीनों ने इसे मना कर दिया था।
आमिर ने आगे कहा, ऐसे में उन्होंने फातिमा को फाइनल कर लिया, जिन्होंने रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था और इसमें फिट भी बैठी थीं। निर्देशक को फातिमा को इस भूमिका में लेने पर शक था क्योंकि 'दंगल' में उन्होंने उनके पिता की भूमिका निभाई थी और यहां उन्हें उनके प्रेमी की भूमिका निभानी थी।
मेकर्स के इस फैसले को लेकर आमिर ने कहा, मैं इस सब पर विश्वास नहीं करता। मैं असल में थोड़े उनका बाप हूं और ना असल में मैं उनका बॉयफ्रेंड हूं। हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई। दर्शक इतने मूर्ख नहीं हैं कि वे सोचेंगे कि वह असली पिता हैं। अगर हम ऐसा कहते हैं तो हम अपने दर्शकों को कम आंक रहे हैं।