उन्होंने कहा कि 'आमिर जहां बहुत समर्पित, भावुक और धैर्यवान किस्म के इंसान हैं। वहीं वह एक आवेगी यानी जो बिना कुछ सोचे समझे चीज़ कर देता है। राम गोपाल वर्मा ने बताया कि आमिर और उनके बीच विवाद से ज्यादा गलतफहमी ज्यादा थी।
निर्देशक आगे कहते हैं कि 'उन्होंने एक बार आमिर से बात करते हुए कहा था कि फिल्म रंगीला पूरी दुनिया ने देखी है, सभी ने फिल्म को बहुत पसंद भी किया है, लेकिन वह फिर भी कहते हैं कि आमिर से बेहतर वो वेटर था। तो आपको क्या लगता है कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला है? देखा जाए तो यह बात उन पर आ जाएगी। वहीं राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि उस वक्त उन्हें लगा था कि उसके साथ धोखा हुआ और यह पूरी तरह से उनकी ही गलती थी।