कंगना रनौट कर सकती हैं इस 'खान' के साथ फिल्म

लंबे समय से कंगना रनौट की ख्वाहिश है कि वे आमिर खान की किसी फिल्म का हिस्सा बने। वैसे यह हसरत हर हीरोइन की रहती है। खबर है कि डार मोशन पिक्चर्स एक फिल्म बनाने जा रहा है। यह अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक होगी जिसमें लीड रोल कंगना रनौट निभाएंगी। हालांकि यह हीरोइन प्रधान फिल्म है, लेकिन आमिर खान इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकते हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों निर्माता ने आमिर खान से मुलाकात की और इस बारे में बात की। आमिर उत्साहित लगे। स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई जाएगी और इसके बाद आमिर फिल्म करने या न करने का फैसला लेंगे। 


 
हाल ही में कंगना और मणिकर्णिका के निर्माताओं ने भी आमिर खान से मुलाकात की थी। वे चीन में अपनी फिल्म प्रदर्शित करना चाहते हैं जिसका बेहतरीन अनुभव आमिर खान को है। आमिर से सलाह-मशविरा किया गया है और आमिर ने अपने अनुभव को साझा किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी