लंबे समय से कंगना रनौट की ख्वाहिश है कि वे आमिर खान की किसी फिल्म का हिस्सा बने। वैसे यह हसरत हर हीरोइन की रहती है। खबर है कि डार मोशन पिक्चर्स एक फिल्म बनाने जा रहा है। यह अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक होगी जिसमें लीड रोल कंगना रनौट निभाएंगी। हालांकि यह हीरोइन प्रधान फिल्म है, लेकिन आमिर खान इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकते हैं।