फिल्म उद्योग के लिए पिछले दो सप्ताह अच्छे रहे। हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने शानदार व्यवसाय किया और भारत में यह हॉलीवुड की सबसे कामयाब मूवी बन गई। पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुए '102 नॉट आउट' का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सीमित बजट में सीनियर एक्टर्स, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत बिना हीरोइन की फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला।
11 मई को चार फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। राज़ी, होप और हम, द पास्ट और ये है गुदगुदी जिंदगी की। इनमें से सिर्फ राज़ी की ही चर्चा है। इस फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आएगी।
संभव है कि राज़ी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत न ले सके, लेकिन यदि माउथ पब्लिसिटी के जरिये यह फिल्म पिक-अप कर सकती है। जहां तक अन्य फिल्मों का सवाल है तो इनके नाम ही बहुत कम लोगों ने सुने होंगे और जब नाम ही नहीं सुना है तो फिल्म का क्या हाल होगा यह बताने की जरूरत नहीं है।