पिछले कुछ सालों में, बहुत बड़ी संख्या में भारतीय उपभोक्ता उनके मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल माध्यमों की तरफ मुड़ गए हैं। भारतीय बाज़ारों में इस दौरान नए नए एप्स और फीचरों का दिल खोलकर स्वागत हुआ। नेटफ्लिक्स और अमेज़ोन प्राइम ने भी भारतीय बाज़ार में बेहतरीन पकड़ बनाई है।
इससे भी आगे बढ़ते हुए, नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान की रेड चिलिज़ इंटरटेन्मेंट के साथ फिल्मों के लिए डील साइन की है। अब सुनने में आ रहा है कि नेटफिल्क्स, जिसके सीईओ रीड हैस्टिंग की तस्वीरें हाल ही में शाहरूख खान और आमिर खान के साथ मन्नत में खिंची गई थीं, ने आमिर को सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स को लेकर एक ऑफर दिया है।
अगर खबरें की मानें तो आमिर और नेटफ्लिक्स के बीच 120 करोड़ रूपए की डील साइन हुई है। जिसके मुताबिक, नेटफ्लिक्स को आमिर की अगली फिल्म के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स मिल जाएंगे। हालांकि दोनों ही तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।