जीरो का ट्रेलर देखकर आमिर बने शाहरुख के फैन, किया ट्रेलर रिव्यू

गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (13:56 IST)
बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर उनके जन्मदिन 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर जहां फैंस को बेसब्री से इंतजार है वहीं आमिर ने फिल्म का ट्रेलर देखकर अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
हाल ही में शाहरुख खान ने आमिर को अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाया जिसके बाद आमिर ने ट्वीट किया कि मैंने अभी-अभी शाहरुख की फिल्म जीरो का ट्रेलर देखा है। ट्रेलर देख कर मैं बस यही कहना चाहता हूं.. फैंटास्टिक। अनुष्का शर्मा और शाहरुख ने शानदार अभिनय किया है। अब मैं ट्रेलर के बाद फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।
 
वहीं, शाहरुख ने आमिर के इस रिव्यू के बाद इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक ठग के साथ गले लगा... इससे ज्यादा खास कुछ नहीं।
 
फिल्म जीरो में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। सलमान खान भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी