19 साल पुरानी इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे आमिर खान?

सुपरस्टार आमिर खान का 53वां जन्मदिन उनके लिए काफी खास रहा। आमिर ने अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के शूटिंग शेड्यूल से वक़्त निकालकर यह समय अपने परिवार और मीडिया के साथ बिताया। 
 
इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी बनाया जिसके लिए उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें कन्विंस किया। अकाउंट बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का पिक्चर पोस्ट किया। 
 
आमिर खान के करोड़ो फैंस ने उन्हें बधाई दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लाइव रह कर अपने फैंस से बात भी की। इसी बातचीत के दौरान उनसे कई सवाल किए गए जिसमें से एक सवाल यह भी था कि वे उनकी शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्म सरफरोश का रीमेक बनाएंगे या नहीं। 
 
इस सवाल पर आमिर ने कहा कि यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। सरफरोश 2 बने तो सबसे ज़्यादा खुशी मुझे मिलेगी। एसीपी राठौर का किरदार परदे पर लाना चाहूंगा। मैंने डायरेक्टर जॉन से कहा कि आप इसका पार्ट 2 बनाइए। वो अब तक कहानी नहीं लेकर आए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम इसका सीक्वेल एक दिन ज़रूर बनाएंगे। 
 
सरफरोश आमिर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक थी। सरफरोश ने बॉक्सऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब तक लोग फिल्म को उसी चाव से देखते हैं। इस फिल्म के निर्देशक जॉन मैथ्यू माथान थे। पहले जॉन ने भी सरफरोश 2 के बारे में कहा था सरफरोश की सीक्वेल आने में कुछ समय लगेगा। अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। 
 
शायद आमिर इसी की बात कर रहे हों। अब जब जॉन और आमिर दोनों ही इस फिल्म को बनाने के लिए उत्साहित हैं तो फैंस कैसे पीछे रह सकते हैं। देखते हैं सरफरोश 2 की खुशखबरी हमें कब मिलती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी