इस सवाल पर आमिर ने कहा कि यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। सरफरोश 2 बने तो सबसे ज़्यादा खुशी मुझे मिलेगी। एसीपी राठौर का किरदार परदे पर लाना चाहूंगा। मैंने डायरेक्टर जॉन से कहा कि आप इसका पार्ट 2 बनाइए। वो अब तक कहानी नहीं लेकर आए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम इसका सीक्वेल एक दिन ज़रूर बनाएंगे।