दंगल की सफलता के बाद रखी गई एक प्रेस कांफ्रेस में, आमिर से जब शाहरुख के बारे फिल्म देखने के बारे में पूछा गया तो आमिर का जवाब था, "शाहरुख का मुझे कॉल नहीं आया है। क्या उन्होंने कोई ट्वीट की? मुझे तो पता नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता उन्होंने फिल्म देखी है। मुझे उनसे कोई मैसेज नहीं मिला।"
किंग खान से ट्वीटर सेशन के दौरान, एक यूजर ने पूछा था कि आपको दंगल कैसी लगी? शाहरुख ने कहा, "मैं व्यस्त रहा और फिल्म देख नहीं पाया। मैंने आमिर से वादा किया है कि किसी खाली दिन पर इसे देखूंगा। यह बेहतरीन है जैसा हम सभी को पता है।"