आमिर खान ने कहा, सितारे जमीन पर लगभग तैयार है। ये तारे जमीन पर का सीक्वल है। लेकिन थीम के मामले में ये दस कदम आगे हैं। ये उन लोगों के बारे में है जो दिव्यांग हैं। इसमें प्यार, दोस्ती और जिंदगी की बातें हैं। तारे जमीन ने आपको रुलाया था, लेकिन ये फिल्म आपको हंसाएगी। ये एक कॉमडी है, लेकिन इसकी आत्मा वही है।
फिल्म अपने किरदार को लेकर आमिर ने कहा, तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ एक सेंसटिव इंसान था। सितारे जमीन पर में मेरे किरदार का नाम गुलशन है। गुलशन निकुंभ से ठीक उल्टा है। वो बहुत रुखा है, सबका अपमान करता है, जो सही बात भी नहीं बोलता। वो अपनी मां और पत्नी से भी झगड़ा करता है।
आमिर ने बताया, गुलशन बॉस्केटबॉल का कोच है लेकिन अपने सीनियर को मार देता है। गुलशन एक ऐसा इंसान है जो अंदर ही अंदर बहुत सारी चीजों से लड़ रहा है। अंत में गुलशन खुद को कैसे बदलता है, फिल्म की कहानी में वो दिखाया गया है। 10 में से कुछ लोगों को डाउन सिंड्रोम है और कुछ को ऑटिजम। वही उसे बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं। ये स्पेनिश फिल्म है, हमने जिसका भारतीय वर्जन बनाया है।