पिछले कई दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ में एक फिल्म करने की बात चल रही थी। सबसे पहले बात आई थी 1973 में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी बच्चन स्टारर फिल्म 'अभिमान' के रीमेक की। यह कहा जा रहा था कि अभि-ऐश इस फिल्म पर काम करेंगे। हालांकि अभिषेक ने यह कहकर बात को रोक दिया था कि कुछ फिल्में ओरिजिनल ही अच्छी लगती है और उन्हें बदलना नहीं चाहिए।
इसके अलावा भी उन्हें कई फिल्ममेकर्स ने साथ फिल्म करने का ऑफर दिया। अब एक और फिल्म की खबर आ रही है जिसमें दोनों साथ काम कर सकते हैं। सूत्र के मुताबिक ऐश और अभिषेक दोनों फिल्म के लिए मान गए हैं। फिल्म पुलिस पर आधारित होगी। हालांकि इसमें ऐश ने कुछ बदलाव करने की बात कही है और बदलावों के होते ही दोनों फिल्म साइन कर देंगे। इसका जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी होगा।