टीवी शो 'मेरे साईं' में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनाया सोनी की तबीयत काफी खराब हो गई हैं। वह अस्पताल में भर्ती हैं। अनाया जब 'मेरे साईं' की शूटिंग कर रही थीं तब अचानक बेहोश होकर गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
बताया जा रहा है कि अनाया सोनी की हालत अभी तक ठीक नहीं है और कॉम्पलिकेशन्स काफी बढ़ गए हैं। खबरों के अनुसार अनाया की तबीयत बिगड़ने का कारण उनकी किडनी है। अनाया के इंस्टा अकाउंट से फैंस को उनकी हेल्थ का अपडेट दिया गया है।
पोस्ट में लिखा है, डॉक्टर्स कह रहे हैं कि मेरी किडनी फेल हो गई है और मुझे डायलिसिस पर जाना होगा। मेरा क्रिएटाइन 15.67 पर आ गया है और हीमोग्लोबिन 6.7 है। स्थिति बहुत ही गंभीर है। मेरे लिए प्रार्थना करो दोस्तों, जीवन मेरे लिए एक कठिन यात्रा नहीं रही हैं, इस समय आनंद उठाकर इसे आसान बनाने कोशिश कर रही हूं।
खबरों के अनुसार अनाया के पिता ने बताया कि उनकी एक किडनी पूरी तरह खराब हो गई है। उनकी खराब हो चुकी किडनी को बदलना पड़ेगा। अनाया डायलसिस पर हैं और उनकी सेहत पर इतना खर्च हो रहा है जिसे उनके परिवार के लिए भी संभाल पाना आसान नहीं है। Edited by : Ankit Piplodiya