एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले श्वेता एक ट्रैवल एजेंसी में काम करती थीं, जहां उन्हें केवल 500 रुपए महीना मिलता था। इसके बाद श्वेता ने भोजपुरी इंडस्ट्री से होते हुए टीवी तक का सफर तय किया। श्वेता ने भोजपुरी, पंजाबी और नेपाली फिल्मों में काम किया।
राजा चौधरी से तलाक के बाद श्वेता तिवारी की लाइफ में अभिनव कोहली आ गए। 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद श्वेता और अभिनव ने साल 2013 में शादी रचा ली। दोनों का एक बेटा रेयांश हैं। हालांकि अभिनव संग भी श्वेता तिवारी का रिश्ता जल्द टूट गया। श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए साल 2019 में तलाक ले लिया।