अदा शर्मा के हाथ लगा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, निभाएंगी महिला सुपर हीरो का किरदार

WD Entertainment Desk
बुधवार, 14 जून 2023 (14:09 IST)
Adah Sharma International Project: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म की सफलता के बाद अदा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लग गई है। अब अदा के हाथ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी लग गया है। अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर की फिल्म में काम शुरू करने वाली हैं।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अदा शर्मा एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी। अदा ने खुद इस बारे में कंफर्म किया है, लेकिन डिटेल्स को अभी सीक्रेट रखने का फैसला किया है। अदा शर्मा ने बताया, मैंने हमेशा महिला सुपरहीरो को बहुत अच्छा पाया है। मैं महिला सुपरहीरो की भूमिका निभा रही हूं।
 
एक्ट्रेस ने कहा, एक्शन एक ऐसी शैली है जिसका हिस्सा बनकर मुझे वास्तव में मजा आता है। मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद है और मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग अलग-अलग किरदारों के लिए मेरे बारे में सोच रहे हैं। द केरला स्टोरी के बाद मैंने सोचा कि यह बहुत अलग होगा। मैं जल्द ही इस पर और अधिक जानकारी साझा करूंगी।
 
बता दें कि सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म में अदा एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया हैं जो धर्म परिवर्तन करके फातिमा बन जाती हैं, और फिर आईएसआईएस के चंगुल में फंस जाती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख