वीडियो की शुरुआत में सलमान खान कहते हैं, तो आप लोगों ने मुझे बहुत सारे इंटरव्यूी देते देखा होगा, लेकिन मैंने सोचा कि आज का एपिसोड किक स्टार्ट करते हैं और कुछ सवाल जवाब प्रतियोगियों से करते हैं। इसके बाद कमरे में चाहत पांडे की एंट्री होती हैं और वह सलमान को देखकर शॉक्ड हो जाती हैं।
इसके बाद सलमान खान शिल्पा और करणवीर के रिश्ते को लेकर चाहत से सवाल करते हैं। इसपर वह कहती हैं, उन दोनों का रिश्ता समझ से परे हैं। इसको ऐसा वाला प्यार भी कह कहते हैं जिस प्यार से हमे शायद कोई उम्मीद नहीं होती हैं। इन लोगों को जब एक दूसरे की जरूरत होती है, तब ये एक दूसरे के साथ खड़े नहीं होते हैं।
इसके बा सलमान, चाहत से विवियन, ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर सवाल करते हैं। वह पूछते हैं, ईशा और अविनाश के बीच भी रिश्ता बदल रहा है। ईशा, अविनाश को अहमियत देती हैं, अपनी पहली प्रॉयोरिटी मानती हैं। लेकिन अविनाश का कहना है कि विवियन को वह ज्यादा अहमियत देता है। इस पर आपका क्या कहना है?
चाहत कहती हैं, हो सकता है कि तीनों एक-दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हों। शायद ये जरूरत का रिश्ता है। वो होता है ना, जब शो है तब तक रिश्ता है। फिर सलमान चाहत से उनके बारे में सवाल करते हुए कहते हैं, लोग कह रहे हैं कि वो चाहत कहां गई जिसको किसी की जरूरत नहीं थी, जो अकेली काफी थी। अब वहीं चाहत महज मैसेंजर बनकर रह गई है। इस पर चाहत कहती हैं, 'दबंग चाहत वापस आपको देखने को मिलेगी।'