Adil Khan Durrani Wedding Photo: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। राखी ने बीते दिनों बताया था कि उन्होंने आदिल खान दुर्रानी संग शादी रचाई है। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच जमकर झगड़े होने लगे। राखी और आदिल ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए। इतना ही नहीं मारपीट का आरोप लगने के बाद आदिल को जेल भी जाना पड़ा था।
तस्वीरों में आदिल व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने मैरून कलर की पगड़ी पहनी हुई है। वहीं सोमी खान रेड कलर के गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में बेहद सुंदर लग रही हैं। गोल्डन ज्वेलरी, लाइट मेकअप के साथ सोमी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है।
इन वेडिंग तस्वीरों के साथ आदिल ने कैप्शन में लिखा, बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अल्लाह की दुआसे, हमने एक सादे और सुंदर समारोह में अपना निकाह संपन्न कर लिया है। अलहम्दुलिल्लाह, हम इस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं और हम अपने परिवारों और दोस्तों के प्यार और समर्थन के लिए उनकी सराहना करते हैं।
उन्होंने लिखा, हम पति-पत्नी के रूप में एक साथ अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। कृपया एक धन्य वैवाहिक जीवन के लिए अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद रखें। आदिल खान दुर्रानी, सोमी आदिल खान।
कौन हैं सोमी खान
सोमी खान 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह कई टीवी शोज जैसे न्याय, केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान में भी काम कर चुकी हैं। सोमी एक्ट्रेस सबा खान की बहन हैं। इंस्टाग्राम पर सोमी खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।