सैफ अली खान की दाढ़ी पर चलेगी कैंची, बदल जाएगा आदिपुरुण में रावण का लुक!

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (14:37 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर बीते दिनों रिलीज किया गया था। टीजर रिलीज के बाद यह फिल्म विवादों में आ गई थी। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और हनुमान के लुक को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी। फिल्म के वीएफएक्स का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा था। 

 
फिल्म में प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। बीतों दिनों इस फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए निर्देशक ओम राउत ने 'आदिपुरुष' की रिलीज को छह महीने टालने का ऐलान कर दिया था। अब यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। 
 
वहीं अब खबर आ रही है कि मेकर्स दोबारा से फिल्म की कमियों पर काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से इसका बजट काफी बढ़ गया है। मेकर्स सैफ अली खान के रावण लुक को भी पुरी तरह बदलने वाले हैं। मेकर्स ने सैफ की दाढ़ी को डिजिटल रूप से हटाने का फैसला किया है। 
 
खबरों के अनुसार मेकर्स सैफ अली खान के रावण के किरदार को बिना दाढ़ी के ही रखेंगे। वहीं वानारसेना वाले एक सीन को भी ठीक किया जा रहा है। इस सीन को लेकर लेकर आरोप लगाया गया था कि ये 'एक्वामैन' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसी हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किया गया है।
 
बताया जा रहा है कि इन बदलावों की वजह से फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए बढ़ जाएगा। आदिपुरुष एक बिग बजट फिल्म है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख