अदनान सामी का खुलासा, फ्री में परफॉर्म करने के बदले मिला था अवॉर्ड का ऑफर

सोमवार, 27 जुलाई 2020 (12:41 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। वहीं अवॉर्ड सेरेमनी, उनकी कैटिगरी और स्टार्स को अवॉर्ड देने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं। बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अदनान सामी ने इस बात का खुलासा किया है कि अवॉर्ड किसी सेलेब्स को इनाम की तरह को बांट दिए जाते हैं उसके बाद जो अवॉर्ड बच जाते है उसे देने के लिए एक शर्त रखी जाती है। और उस शर्त के हिसाब से अवॉर्ड्स ऑफर किए जाते हैं।

 
दरअसल, ट्विटर पर एक पत्रकार ने अवॉर्ड शोज के राज एक ब्लॉग के जरिए खोले। इसपर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी सवाल उठाए। शेखर ने लिखा, बॉलीवुड के अवॉर्ड आपकी क्रिएटिविटी की सराहना नहीं बल्कि समझौता है। अगर मैं तुम्हें एक अवॉर्ड दूं तो क्या तुम मेरे लिए स्टेज पर डांस करोगे?
 
शेखर की इस बात का जवाब देते हुए अदनान सामी ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें अवॉर्ड खरीदने का ऑफर दिया गया था। अदनान ने लिखा, बिल्कुल सही! मैंने भी ऐसे ही एक समझौते का सामना किया था जब वो चाहते थे कि मैं उनके लिए फ्री में परफॉर्म करूं और वो मुझे इसके बदले अवॉर्ड दे दें।
 
उन्होंने लिखा, मैंने उन्हें दफा हो जाने को कहा। मैं अवॉर्ड कभी नहीं खरीदूंगा। मेरी गारिमा और आत्म सम्मान ही वो चीजें हैं जो मैं अपने साथ अपनी कब्र तक ले जाऊंगा-और कुछ नहीं।

ALSO READ: अस्पताल में अमिताभ बच्चन को सता रही पिता की याद, इस तरह कटती हैं सूनी रातें
 
बता दें कि अवॉर्ड शोज के बारे में इससे पहले भी कुछ एक्टर भी इसका खुलासा कर चुके है और इस तरह के हो रहे व्यवहार के चलते ही आमिर खान अजय देवनग जैसे सितारों ने अवॉर्ड शो में जाना ही बंद कर दिया है। 
 
अवॉर्ड शोज के बारे में कुछ समय पहले एक्टर रणवीर शौरी ने भी बात की थी। उन्होंने बताया कि कैसे एक स्टारकिड शो को होस्ट कर रहा था और फिर उसी के माता-पिता से उसे अवॉर्ड दिलवाया गया। शौरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सही में एक कोडक फैमिली मोमेंट था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी