बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्म जीरो में बौने व्यक्ति का रोल प्ले करने जा रहे हैं। वहीं अब रितेश देशमुख भी मिलाप जवेरी की फिल्म मरजावां में एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, जिसकी हाइट साढ़े तीन फीट होगी।
यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। मरजावां की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड होगी। फिल्म में रितेश के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया अहम भूमिका में हैं। मरजावां में रितेश विलेन की भूमिका में दिखेंगे। यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी। इससे पहले दोनों ने एक विलेन में साथ काम किया था।
बॉलिवुड में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने जा रहीं तारा सुतारिया की यह दूसरी फिल्म होगी। शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो में बौने व्यक्ति का किरदार निभाकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं जब कोई पर्दे पर बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहा हो। इससे पहले कमल हासन भी अपनी फिल्म ‘अप्पू राजा’ में बौने व्यक्ति का किरदार निभाकर सभी हैरान कर चुके हैं।