डीसी कॉमिक्स के फेमस कैरेक्टर एक्वामैन पर बेस्ड फिल्म ऐसी फिल्म होगी, जो हॉलीवुड से पहले भारत में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज हो रही है। जबकि हॉलीवुड में इसे 21 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में जेसन मोमोआ आर्थर कैरी उर्फ एक्वामैन के किरदार में हैं।
जेसन मोमोआ की सुपर हीरो के रूप में यह पहली सोलो फिल्म है। भारत में भी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। एक्वामैन भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। भारत में हॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कहा जा सकता है फिल्म अच्छी ओपनिंग देगी। इसी साल रिलीज ऐवेजर्स इन्फिनिटी वॉर, वंडरवुमैन, मिशन इंपॉसिबल ने बेहतरीन कमाई की है।
फिल्म एक्वामैन को भारत में डिस्ट्रीब्यूटर साजिद कुरैशी अपनी इनबॉक्स पिक्चर्स के जरिए रिलीज कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि 'एक्वामैन दर्शकों का इंतजार दुनिया भर में बेसब्री से हो रहा है। भारत में भी लोग इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन में अपने शुरुआती दिन में 169 मिलियन कमाई की है, जो अपने आप में अद्भुत है। इसके बाद हमें उम्मीद है कि यह भारत में भी ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित होगी।
भारत में एक्वामैन को 1 हफ्ते पहले रिलीज करने की वजह शाहरुख खान की फिल्म जीरों से क्लैश होने से बचने के लिए बताया जा रहा है। शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना स्टारर जीरो 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। शाहरुख की पॉप्युलैरिटी दुनिया भर के दर्शकों में है। ऐसे में सुपरहीरो फिल्म ने अपनी रिलीज डेट पीछे खिसकाना ही बेहतर समझा।