चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमिता साध ने यह हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, मुझे सुशांत की साइकी पता थी। कोई अगर आत्महत्या से मरता है, तो इसका मतलब यह है कि उसने अपने जीवन के कुछ पहलुओं को छुपाकर रखा है, जब ऐसा होता है तब यह उस व्यक्ति का दोष नहीं होता। यह समाज का होता है।
अमित साध ने कहा, जो भी लोग उनके आसपास थे, वह उनकी गंभीर बात को पहचान नहीं पाए। सुशांत अपने जीवन में इतना निराश थे कि उन्होंने अपने आपको ही मार लिया।
अमित साध ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी सुसाइड के ख्याल आते थे। उन्होंने कहा, मैंने लगभग 4 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हो गया था और उस वक्त मेरी उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। हालांकि मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं।
इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर अमित साध ने कहा, मुझे उस वक्त इंडस्ट्री से चिढ़ हो गई थी। मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी और हमेशा रहेगी। सुशांत की मौत से 3-4 महीने पहले मैंने किसी ऐसे शख्स से बात की जो सुशांत को जानता था। उससे मैंने सुशांत का नंबर मांगा। लेकिन सुशांत का कोई भी नंबर नहीं था। उन्होंने खुद को एकदम अलग कर लिया था और अपने नंबर बदल दिए थे।