बताया जा रहा है कि श्रीराम राघवन में 21 साल की उम्र की भूमिका के लिए किसी युवा अभिनेता की तलाश में थे। कहा जा रहा है कि दिसंबर के आखिर और जनवरी के शुरुआती 15 दिन अगस्त्य स्क्रिप्ट रीडि़ग, रिहर्सल और वर्कशाप करने वाले हैं। श्रीराम राघवन का मानना है कि अगस्त्य नंदा इस रोल में बिल्कुल फिट हैं।