Dunki censor board certificate: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान साल 2023 में अपनी एक और फिल्म 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। इससे पहले रिलीज हुई इस साल शाहरुख की दोनों फिल्में 'पठान' और 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा चुकी है।
अब राजकुमार हिरानी के निर्देशन में 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के अब तक रिलीज हुए गाने और ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिला है। वहीं 'डंकी' सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से भी पास हो गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है।
इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो चुका है। 'डंकी' का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट होगा। 'डंकी' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने सीबीएफसी बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म भेज दी थी।
बता दें कि फिल्म 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं। बाक्स ऑफिस पर 'डंकी' की टक्कर प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' से होने वाली है।