कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में कई देशों की फिल्मों का प्रीमियर भी हो रहा है। कान में अल्जीरियाई एक्टर अहमद बेनाइसा की फिल्म 'सन्स ऑफ रामसेस' का प्रीमियर भी होने वाला था। लेकिन प्रीमियर के चंद घंटे पहले एक्टर का निधन हो गया।