गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना पिंक पैंट के साथ कलरफुल प्रिंटेड कोट में नजर आ रही हैं। पिंक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। तस्वीर के साथ गौरी खान ने लिखा, 'बर्थडे गर्ल।'
वहीं, सुहाना खान की बेस्टफ्रेंड अनन्या पांडे ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर सुहाना की दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह सुहाना के साथ दिखाई दे रही हैं। सामने प्लेट में एक मफिन है जिस पर चॉकलेट के साथ हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है। इसके साथ अनन्या ने लिखा, मेरी सबसे अच्छी लड़की को सबसे अच्छे दिल से जन्मदिन की बधाई। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
वहीं, अनन्या पांडे ने एक और अनसीन तस्वीर पोस्ट की है, जो उनके बचपन की है। इस तस्वीर में दोनों काफी प्यारी लग रही हैं। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने इनफिनिटी वाला इमोजी बनाया है।