'कभी ईद कभी दिवाली' से बाहर हुए सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा!
रविवार, 22 मई 2022 (14:21 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की जब से घोषणा हुई है तब से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म कभी अपने नाम तो कभी अपनी स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में रही है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा और जहीर इकबाल नजर आने वाले थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि 'कभी ईद कभी दिवाली' से आयुष शर्मा बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि जहीर इकबाल भी फिल्म से बाहर हो गए हैं।
खबरों के अनुसार आयुष शर्मा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने पूरे दिन की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। लेकिन बाद में आयुष शर्मा रचनात्मक मतभेदों का हवाला देते हुए इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।
फिलहाल मेकर्स आयुष शर्मा और जहीर इकबाल का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ा रहे हैं। सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगू अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।