Netflix के लिए डार्क कॉमेडी बनाएंगे Airlift डायरेक्टर, बोले- शो में होगी uncomfortable humour
2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लेखक-निर्देशक राजा कृष्ण मेनन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। मेनन की डार्क कॉमेडी सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मेनन ने कहा कि वे 1 मई से शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सब कुछ पोस्टपोन हो गया है।
मेनन ने बताया, “ये वेब सीरीज एक डार्क कॉमेडी है। मैंने 2009 में ‘बाराह आना’ नामक एक फिल्म की थी, जो एक डार्क-कॉमेडी थी। मुझे यह जॉनर पसंद है। हमारी कहानी अलग है, यह मजेदार है और इसमें थोड़ा असहज हास्य है। यह पूरी तरह से अलग है जो हमने कभी नहीं देखा है।”