हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या, इस फिल्म को करेंगी निर्देशित

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2022 (12:33 IST)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रजनीकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर डायरेक्टर और सिंगर हैं। अब ऐश्वर्या रजनीकांत हिन्दी इंडस्ट्री में कमाल दिखाने जा रही हैं।

 
ऐश्वर्या रजनीकांत जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। वह बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगी। ऐश्यर्वा प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा के साथ फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम 'ओ साथी चल' है। यह फिल्म सच्ची लव स्टोरी पर आधारित है जो कुछ सालों पहले मीडिया में काफी चर्चा में रही है।
 
खबरों के अनुसार मीनू ने बताया कि ऐश्वर्या अपना हिन्दी डेब्यू कर रही हैं। हालांकि मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी क्योंकि प्रोजेक्ट अभी बहुत ही शुरुआती स्टेज में है। फिलहाल हम फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल करने में जुटे हुए हैं। 
 
बता दें कि बीते दिनों ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थीं। ऐश्वर्या और धनुष ने शादी के 18 साल बाद तलाक ले लिया था। उन्होंने एक बयान जारी करके तलाक लेने की वजह भी बताई थी। धनुष भी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख