इमेज बदलना चाहते हैं अजय देवगन?

अजय देवगन की आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अकीव अली करेंगे। 
 
यह एक शहरी रोमांटिक-कॉमेडी होगी और इसकी झलक फिल्म के फर्स्ट लुक से मिलती है। अजय देवगन एक शानदार घर में कॉफी का लुत्फ ले रहे हैं और पीछे एक आधुनिक लड़की सिर्फ शर्ट पहने नजर आ रही है। उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है क्योंकि हीरोइन अभी तय नहीं है। फिल्म का नाम भी अभी नहीं सोचा गया है। 
अजय देवगन का लुक एक कूल बंदे का है। अजय का यह अंदाज देख प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या अजय अपनी इमेज बदलना चाहते हैं। क्या वे मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के बीच अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं? 
 
पिछले कुछ समय से अजय ऐसी फिल्में कर रहे हैं जो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों की पसंद के अनुरूप होती हैं। अजय की ये फिल्में मल्टीप्लेक्स में कमजोर रहती हैं। उनकी पिछली फिल्म 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' एक ही दिन प्रदर्शित हुई थी। शिवाय मल्टीप्लेक्स में 'ऐ दिल है मुश्किल' की तुलना में कमजोर रही थी। 
 
संभव है कि इसी को देखते हुए अब अजय अपने फैंस का दायरा बढ़ाते हुए अर्बन रोम-कॉम कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें