जब रोहित से पुछा गया कि अपनी फिल्म सिम्बा में अजय को क्यों लिया? इस सवाल के जवाब में रोहित ने बताया कि सिम्बा का यूनिवर्स ही ऐसा था कि उनके बिना तो फिल्म बन ही नहीं सकती थी, रेफरेंस प्वाइंट वही से है। रोहित ने बताया कि अजय को पूरी जानकारी रहती है कि मैं किस तरह के विषय पर काम कर रहा हूं। अजय मेरे बड़े भाई हैं। फिल्म तो बहुत दूर की बात है।
रोहित ने मुख्य रूप से सबसे ज्यादा अजय के साथ अपने करियर में काम किया है। रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिम्बा में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अधिकारी की भूमिका रहे हैं। फिल्म सिम्बा में दर्शकों को अजय देवगन का सिंघम अवतार भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में दर्शकों के सामने अजय देवगन की एंट्री दिखाई गई है। फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है।