रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली के साथ 'पद्मावत' करने के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' की तो कई लोगों का मानना था कि सिम्बा में अभिनय करना उनके लिए पद्मावत की तुलना में आसान होगा। भंसाली न केवल अपनी शूटिंग में ज्यादा समय लेते हैं बल्कि उनकी फिल्मों के किरदारों की तैयारी में भी काफी समय लगता है। दूसरी ओर रोहित शेट्टी तेजी से काम करने के लिए जाने जाते हैं।
रणवीर सिंह का कहना है कि ऐसा लगना स्वाभाविक है क्योंकि जहां भंसाली एक सीन को शूट करने में चार दिन लेते हैं वहीं रोहित एक दिन में दो सीन फिल्मा लेते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि सिम्बा में काम करना उनके लिए आसान था।