बॉलीवुड की दुनिया छोटी-सी है। भले ही आप किसी को पसंद नहीं करते हो, लेकिन न चाहते हुए भी अवॉर्ड नाइट्स, इवेंट्स, पार्टीज या अन्य कार्यक्रमों में आमना-सामना हो ही जाता है। हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स दिए गए। इसमें अजय देवगन और काजोल को बुलाया गया था। करण जौहर भी आमंत्रित थे। आयोजक जानते थे कि ये एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। लिहाजा सख्त आदेश दे दिए गए थे कि किसी तरह से भी इनका आमना-सामना न हो। अजय-काजोल और करण की की कार्यक्रम में एंट्री के और जाने का समय अलग-अलग रखा गया था। सीट भी ऐसी दी गई कि एक इस छोर पर बैठा तो दूसरा दूसरे छोर पर। आदेशों का सख्ती से पालन हुआ और एक छत के नीचे होने के बावजूद टकराहट नहीं हुई।