#MeToo: अजय देवगन की फिल्म के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ बदतमीजी

Webdunia
अजय देवगन किसी भी किस्म की बदतमीजी स्वीकार नहीं करते। हाल ही में उनकी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ बदतमीजी हुई। यह बात जब अजय को पता चली तो उन्होंने बदतमीजी करने वाले मेकअप मैन को फौरन फिल्म से निकाल दिया।  
 
असिस्टेंट डायरेक्टर तान्या पॉल सिंह ने आरोप लगाया कि जब मैं मॉनिटर पर शॉट देख रही थी तब पीछे से अपने कंधे पर एक हाथ महसूस हुआ। सीन चल रहा था इसलिए मैं पलट कर देख नहीं पाई कि पीछे कौन था। थोड़ी देर बाद उस मेकअप मैन ने कहा कि तुम्हें शुक्रिया अदा करना चाहिए कि मैंने तुम्हें मसाज दी। 
 
इसके बाद उसने फिर बदतमीजी की। सीन देखने के बहाने वह मेरी कुर्सी से चिपक कर खड़ा हो गया। फिर मेरे कंधे पर हाथ रखा। तान्या ने यह बात अपने टीम मेंबर्स को बताई जो निर्देशक लव रंजन के पास पहुंची। लव रंजन नाराज हो गए। 
 
बात फिर फिल्म के हीरो अजय देवगन के पास पहुंची। अजय ने फौरन उस मेकअप मैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लव रंजन ने भी कहा कि वे अपनी फिल्म के सेट पर ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। 
 
तान्या पॉल सिंह ने सोशल मीडिया पर भी यह बात रखी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख