बंद हो गई अजय देवगन की फिल्म?

Webdunia
रेमो डिसूजा ने अरसे पहले अजय देवगन और सूरज पंचोली को लेकर एक फिल्म बनाने की बात कही थी। एक्शन और डांस से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग पिछले सितंबर से शुरू होने वाली थी, जिसे आगे बढ़ा कर मार्च कर दिया गया।

बॉक्स ऑ फिस पर आमि र खान की टॉप 10 फिल्में 

इसी बीच अजय और सूरज को जर्मनी में कुछ दिनों की ट्रेनिंग भी दी गई। खबर है कि अब फिल्म की शूटिंग मार्च से भी शुरू होने की संभावना नहीं है। बताया जा रहा है कि अब अगले वर्ष से ही फिल्म शुरू होगी क्योंकि रेमो दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे। 


 
बॉलीवुड सूत्रों का कहना है कि 'शिवाय' की असफलता ने अजय के स्टारडम को खासा नुकसान पहुंचाया है। अजय पर अब कोई भारी दांव लगाने को तैयार नहीं है। बजट को लेकर इस फिल्म पर पुनर्विचार किया जा रहा है और इसी कारण फिल्म को शुरू होने में देरी हो रही है। 
 
दूसरी ओर अजय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग मार्च से ही शुरू होगी। चूंकि अजय देवगन 'शिवाय' में व्यस्त थे इसलिए फिल्म की शूटिंग आरंभ होने में देरी हुई है। खुद रेमो डिसीजा इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं। 
अगला लेख