भारत को पहला ओलंपिक मेडल जिताने वाले खिलाड़ी 'खाशाबा' पर बनेगी फिल्म, नागराज मुंजले करेंगे निर्देशित

WD Entertainment Desk

शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (15:40 IST)
 
director nagraj manjules announced biopic film kshaba : हाल ही में जियो स्टूडियोज ने अपनी 100 फिल्मों की घोषणा की थी। इसमें बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषा की फिल्में भी शामिल थी। इनमें से एक महत्वपूर्ण घोषणा खाशाबा दादासाहेब जाधव की बायोपिक भी थी। सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के बाद नागराज मंजुले और जियो स्टूडियोज़ मिलकर भारत को पहला ओलंपिक मेडल हासिल कराने वाले खिलाड़ी खाशाबा दादासाहेब जाधव के जीवन पर मराठी फिल्म बना रहे हैं।
 
नागराज मंजुले ने कहा, यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक ऐसे होनहार, अव्वल खिलाड़ी से मिलवाएगी जिसने दुनियाभर में भारत को नई पहचान दिलाई है। इस फिल्म के माध्यम से हर भारतीय नागरिक को गर्व होगा ऐसे व्यक्तित्व को दुनिया से रूबरू कराने का मेरा प्रयास है।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, अटपट द्वारा निर्मित, नागराज पोपटराव मंजुले द्वारा निर्देशित, 'खसाबा' ज्योति देशपांडे और नागराज मंजुले द्वारा निर्मित है, इसकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी