शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान इन दिनों आर्थर रोड जेल में बंद है जिसकी जमानत की याचिका पर 13 अक्टोबर को सुनवाई होगी। आर्यन को एक पार्टी से पकड़ा गया था जहां पर ड्रग्स का सेवन चल रहा था। शाहरुख की परेशानी को देखते हुए अखिल कत्याल नामक बंदे ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है जो खूब वायरल हो रही है। लोग अब इस कविता का दूसरी भाषाओं में भी अनुवाद कर रहे हैं। शाहरुख के फैंस इस कविता को खूब शेयर कर रहे हैं। यह कविता कुछ ऐसी है-
वो कभी राहुल है, कभी राज
कभी चार्ली तो कभी मैक्स
सुरिंदर भी वो, हैरी भी वो
देवदास भी और वीर भी
राम, मोहन, कबीर भी
वो अमर है, समर है
रिज़वान, रईस, जहांगीर भी
शायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है
कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है
इस कविता में शाहरुख के उन किरदारों के नाम है जो उन्होंने विभिन्न फिल्मों में निभाए हैं। कई सेलिब्रिटीज़ ने इस कविता को अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है।
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री से राज बब्बर, सोनू सूद, फराह खान, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी जैसी कई सेलिब्रिटीज ने कहा है कि वे इन मुश्किल हालातों में शाहरुख खान के साथ खड़े हैं। दूसरी ओर शाहरुख के फैंस भी उनके समर्थन में 5 अक्टूबर को मुंबई स्थित उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर जमा हुए थे और 'टेक केयर किंग' का मैसेज भी उन्होंने दिया।