अक्षय की जगह परेश ने ली!

Webdunia
लंबे समय से बात हो रही थी कि रणबीर कपूर के पिता की भूमिका में अक्षय खन्ना नजर आ सकते हैं। संजय दत्त के रोल में रणबीर और उनके पिता सुनील दत्त के रोल में अक्षय खन्ना, लेकिन अब कुछ और ही सुनने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि अक्षय खन्ना की बजाय अब परेश रावल यह किरदार निभाएंगे। राजुकमार हिरानी अपने प्रिय हीरो संजय दत्त के जीवन पर फिल्म शुरू करने जा रहे हैं और सुनील दत्त का अहम किरदार वे परेश जैसे मंझे हुए कलाकार को देना चाहते हैं। 
अगला लेख