बॉक्स ऑफिस पर फिर तहलका मचाएंगे संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार, जल्द शुरू होगी राउडी राठौर 2 की शूटिंग

Webdunia
अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने साल 2012 में पहली बार 'राउडी राठौर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए हाथ मिलाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया था और संजय लीला भंसाली इसके प्रोड्यूसर थे।

फिल्म 'राउडी राठौर' के सुपरहिट होने के बाद से ही लगातार इसके सीक्वल की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा खबरों की माने तो अक्षय और भंसाली की जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार है। दोनों मिलकर इस फिल्म के सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म के सीक्वल बनने की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं, लेकिन अक्षय कुमार के बिजी शेड्यूल के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन इवेंट के दौरान इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि वह 'राउडी राठौर 2' में काम करना चाहते हैं। 
 
अब लगता है कि अक्षय की यह इच्छा पूरी होने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 'राउडी राठौर 2' का ऐलान जल्द ही होने वाला है। फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2020 से शुरू हो सकती है। लेकिन इसका निर्देशन कौन करेगा और हिरोइन कौन होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख