अक्षय कुमार ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है। इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था। उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है। लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट।'
अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार फिलहाल 2 की फेक कास्टिंग पर भड़क उठे थे। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था, 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज पर रोक दिया गया है। लॉकडाउन में एक्टर की OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी। यह फिल्म जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज होगी।