अक्षय कुमार ने पूरा किया 'रामसेतु' का ऊटी का शेड्यूल, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी
शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (17:18 IST)
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय साल में 3 से 4 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेते हैं। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद से ही अक्षय बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।
अक्षय कुमार की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं अब एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु की शूटिंग ऊटी में पूरी कर ली है।
अक्षय फिलहाल राम सेतु की शूटिंग ऊटी में कर रहे थे और अब उनका शेड्यूल पूरा हो गया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
अक्षय कुमार ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडिस और सत्यदेव के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अक्षय और सत्यदेव आसमान की ओर देख रहे हैं और जैकलीन ने आंखें बंद की हुई हैं।
तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, तस्वीर में या जीवन में हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की सुंदर लकीर होती है। रामसेतु के ऊटी शेड्यूल को पूरा किया। आशा है कि दिव्य प्रकाश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा।
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी रही माइथोलॉजी फिल्म 'रामसेतु' में अक्षय कुमार एक आर्कियलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है।