Akshay Kumar Deepfake Video: बॉलीवुड के कई सेलेब्स डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। कई एक्ट्रेसेस के बाद बीते दिनों सोनू सूद के नाम पर डीपफेक वीडियो के जरिए फ्रॉड करने का मामला सामने आया था। अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी डीपफेक का शिकार हो गए हैं।
अक्षय कुमार का डीपफेक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अक्षय किसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।
खबरों के अनुसार अक्षय से जुड़े लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी भी इस तरह का कोई एड नहीं किया है। इस वीडियो के स्रोत की जांच की जा रही है और झूठे विज्ञापन के लिए एक्टर की पहचान का दुरुपयोग करने के लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है।
एआई तकनीक से बने वीडियो में अक्षय कहते दिख रहे हैं, क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आज़माएं। यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिसे हर कोई यहां खेलता है। कैसीनो के खिलाफ खेलना लेकिन बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं। मैं खुद एक महीने से हर गेम को हर रोज खेल रहा हूं।
खबरों के अनुसार अक्षय से जुड़े सुत्र ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही एक्टर बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपनी टीम से इस मामले पर नजर रखने और लीगल एक्शन लेने के लिए कहा है।
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास सिंघम अगेन, वेलकम टू द जंगल और स्काई फोर्स जैसी फिल्में भी है।